स्लेजिंग पर बोले हैडिन, ‘कीवी इसी लायक हैं’
2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद स्थानीय रेडियो को इंटरव्यू पर बढ़े विवाद के बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगते हुए कहा कि उनकी कोशिश किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नहीं थी.
ऑस्ट्रेलिया रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर न्यूजीलैंड को हराकर पांचवीं बार वर्ल्ड कप खिताब जीतने में कामयाब रहा. हैडिन ने इसके बाद सोमवार को सिडनी रेडियो स्टेशन से बात की.
मैच के दौरान मार्टिन गप्टिल और ग्रांट इलियट के आउट होने के बाद उन्हें पवेलियन लौटने का इशारा करने वाले हैडिन से जब रेडियो इंटरव्यू में इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘कीवी इसी लायक हैं. जब हम न्यूजीलैंड में थे तो उन्होंने ऐसा ही व्यवहार किया था.’
हैडिन यहीं नहीं रूके. उन्होंने कहा, ‘मैंने टीम की बैठक में यह कह दिया था कि मैं इस प्रकार खेलना जारी नहीं रख सकता. अगर फाइनल में हम हारते तो मैं एकदिवसीय क्रिकेट छोड़ देता.’
हैडिन के इन बयानों की बाद में मीडिया के कुछ वर्गों में आलोचना हुई थी. मंगलवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट पर जारी बयान में हालांकि हैडिन ने कहा, ‘हम वर्ल्ड कप जीतने की खुशियां मना रहे थे. ऐसे में मुझे रेडियो से दूर रहना चाहिए था. मैं किसी को आहत नहीं करना चाहता था.’
Comments
Post a Comment